- इस साल मेरिन ड्राइव में आएगा जंगल ट्रेल, पिछले साल आधे दर्जन पार्क का हुआ था उदघाटन
उदित वाणी, जमशेदपुर: जल्द ही जमशेदपुर पार्क सिटी के नाम से भी जाना जाएगा. टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआईएसएल ने शहर को हरा भरा बनाने के लिए हर क्षेत्र में पार्क बना रहा है ताकि शहर की जैव विविधता को भी बरकरार रखा जा सके. इसी कड़ी में शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे न्यू कागलनगर (नियर सोनारी गुरूद्वारा) में पार्क का उदघाटन होगा. मौके पर स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युत वरण महतो, टाटा स्टील के वीपीसीएस चाणक्य चौधरी और टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा मौजूद रहेंगे. अभी कुछ रोज पहले ही नवनिर्मित टाटा जू का उदघाटन हुआ था. टाटा स्टील यूआईएसएल का कहना है कि हमारी कोशिश है कि शहर को हरा भरा रखा जाय. जहां भी जगह है, वहां पर पार्क विकसित किया जा रहा है. इस साल मेरिन ड्राइव के पास जंगल 21 एकड़ में बन रहे जंगल ट्रेल का भी उदघाटन होगा. अपने तरह के इस अनोखे पार्क में आप जंगल का अहसास ले सकेंगे. इसमें साढ़े तीन किलोमीटर का दो मीटर का वाकिंग ट्रैक भी बन रहा है.
2022 में शहर को आधे दर्जन से ज्यादा नये पार्क मिलें
2022 में शहर को आधे दर्जन नये पार्क मिलें. इसमें सामान्य पार्क से लेकर जैव विविधता पार्क भी शामिल है. टाटा स्टील ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में पहल करते हुए वर्षा जल संचयन परियोजना के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग तालाब का उद्घाटन नीलडीह में किया था. 1.5 एकड़ में फैले इस तालाब में 18 मिलियन लीटर जल संधारण की क्षमता है जिससे भू-जल का स्तर भी रिचार्ज होगा.टाटा स्टील प्रबंधन ने तीन माह की छोटी अवधि में यह नया रेन वाटर हार्वेस्टिंग तालाब का निर्माण किया था. यह एक प्राकृतिक तालाब है जिसमें पूर्व से पश्चिम की ओर आने वाली वर्षा जल व प्राकृतिक नालियों से आने वाले पानी को वास्तुशिल्प थीम का रूप देते हुए प्राकृतिक तालाब का रूप दिया गया है. इस तालाब में पानी में आक्सीजन की मात्रा को बेहतर बनाने के लिए दो फव्वारे व दो इंप्लोडर भी लगाए गए हैं जो जलीय जीवों को मदद करेंगे. साथ ही क्षेत्र की सुंदरता को भी बढ़ाएंगे.
कदमा में जैव विविधता पार्क
टाटा स्टील ने कदमा में जैव विविधता पार्क बनाया है. लगभग 13 एकड़ में फैले इस पार्क में 300 मौजूदा पेड़ों के अलावा 5,650 पेड़ पहले से ही लगाए गए हैं और 1,200 का एक मौजूदा प्लांट ग्रोव है. पार्क को 4,650 प्रकार की झाड़ियों के साथ विकसित किया गया है और 1600 वर्ग मीटर घास क्षेत्र विकसित किया गया है.
सीआरएम बारा में तालाब का उदघाटन
टाटा स्टील प्रबंधन ने पिछले साल सीआरएम बारा प्लांट में पौंड नंबर पांच का उद्घाटन किया. 17 एकड़ में फैले इस नए तालाब की जल संधारण की क्षमता 220 मिलियन लीटर होगी. टाटा स्टील के वीपीसीएस चाणक्य चौधरी ने बताया था कि वर्ष 2003 में सीआरएम बारा प्लांट के 50 एकड़ की जमीन में कई प्राकृतिक तालाब थे लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ ये विलुप्त होते गए. वर्ष 2018 में हमने इसके महत्व को समझते हुए इन्हें फिर से पुर्नजीवित करने का संकल्प लिया. हम खुशनसीब हैं कि जमशेदपुर में अच्छी बारिश होती है. लेकिन इस वर्षा जल को हमें सहेज कर रखने की जरूरत हैं, क्योंकि पहले के तालाब पूरी तरह से व्यवस्थित नहीं थे। इनका पानी नाले से नदियों में चला जाता था. लेकिन टाटा स्टील ने इसे अभियान के रूप में लेते हुए तालाब संख्या पांच के साथ सीआरएम बारा के 50 एकड़ की जमीन में अब कुल 33 वाटर बॉडी और 17 एकड़ ग्रीन कवर एरिया स्थापित किया. इतने बड़े क्षेत्र में जल संधारण होने से जैव विविधता को बढ़ावा मिल रहा है. इससे न सिर्फ जलस्तर भी बेहतर हुआ बल्कि प्रवासी पक्षियां, तितलियां सहित दूसरे पक्षी यहां आएंगे. तीन से छह माह में यहां ढ़ाई एकड़ में एक नए तालाब को तैयार कर रहे हैं ताकि वर्षा जल को नदी में जाने से रोका जा सके.
इसके अलावा यहां बने हैं पार्क
कदमा लिंक रोड, मानगो, कदमा रामनगर और सीटू तालाब टेल्को में भी नये पार्क का निर्माण किया गया हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।