उदित वाणी, जमशेदपुर: राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) जमशेदपुर में 12 जनवरी को स्कूली छात्रों और शिक्षकों ने प्रयोगशाला का दौरा किया. यह कार्यक्रम सीएसआईआर-जिज्ञासा वर्चुअल प्रयोगशाला परियोजना के तहत स्कूली छात्रों और शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल के शिक्षकों और वरिष्ठ छात्रों के साथ संबंध स्थापित करना और विज्ञान को दिलचस्प बनाना था.
इस क्रम में सेंट जोसेफ हाई स्कूल गोलमुरी के 60 विद्यार्थियों ने प्रयोगशाला का दौरा किया. सुबह सभी विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया.डॉ. अनिकेत दत्त, परियोजना वैज्ञानिक, केआरआईटी प्रभाग के सदस्य ने सीएसआईआर-जिज्ञासा पोर्टल पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी. सदस्यों ने जिज्ञासु कार्यक्रम के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने में रुचि दिखाने वाले छात्रों और शिक्षकों की मदद की. दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम में सीएसआईआर-एनएमएल संग्रहालय का दौरा भी शामिल था. विद्यार्थियों ने दौरे को काफी उपयोगी बताया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।