उदित वाणी, कांड्रा: खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के सौजन्य से स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आज पदयात्रा का आयोजन किया गया। पद यात्रा का उद्घाटन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए ना केवल आदर्श बल्कि प्रेरणा स्रोत रहे हैं।
आज उनकी जन्मतिथि पर संपूर्ण राष्ट्र उनका स्मरण कर नतमस्तक है। हम उनके सिद्धांतों का अनुसरण कर ही विकास के मार्ग पर अग्रसर हो सकते हैं। इस अवसर पर इनडोर स्टेडियम गेस्ट हाउस से एक पदयात्रा का शुभारंभ किया गया जो सरायकेला शहर के विभिन्न मार्गों से गुजर कर बिरसा स्टेडियम सरायकेला में संपन्न हुआ। इस पदयात्रा में दुगनी आर्चरी अकादमी, खरसावां आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी सहित विभिन्न खेल संघों के खिलाड़ी एवम सदस्य शामिल थे।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित युवा शक्ति के इस पदयात्रा में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो, जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार, जिला कराटे संघ के सचिव गणेश कालिंदी, प्रशिक्षक बीएस राव, संजय सुंडी, रविंद्र पड़िहारी,भूटान स्वांसी,बसंत पंचायत, कुशो मिंज सहित कई सदस्य शामिल थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।