उदित वाणी, जमशेदपुर: सोनी टीवी पर आने वाले रिएलिटी शो शार्क टैंक के सीजन टू में बुधवार 11 जनवरी को रात 10 बजे जमशेदपुर के विनीत सरायवाला ने शार्क के साथ ही करोड़ों देशवासियों का दिल जीत लिया.
विजुअली इम्पेयर्ड (नेत्रहीन) विनीत ने जिस आत्म विश्वास के साथ शार्क का सामना किया, वह देश के करोड़ों दिव्यांगों में हौसला भर गया. उन्होंने न तो दिव्यांगता का रोना रोया और न ही अपनी डिसेबिलिटी के स्ट्रगल की कहानी सुनाई. विनीत ने बताया कि हमारा मकसद शार्क से इक्विटी लेना कम, देश के करोड़ों डिसेबल लोगों को नेशनल टीवी पर यह संदेश देना था कि वे सबकुछ कर सकते हैं.
बकौल विनीत, मेरा काम काबिलियत पर फोकस करना था, न कि अपनी कमजोरियों को वहां शोकेस करना था. दिव्यांग होना कोई गुनाह या अपराध नहीं है. हर किसी में कमियां हैं, अगर हम उसके स्ट्रेन्थ पर फोकस करें, तो आपका मकसद आसान हो जाता है.
वैसे भी दिव्यांगों के लिए देश में कोई रोल मॉडल नहीं है. यही कारण रहा कि मैंने अपनी डिसेबिलिटी को पोर्टेट नहीं किया. अमूमन रियलिटी शो में इमोशनल गेम काफी होता है. लेकिन मैं इमोशनल गेम के ट्रैप में फंसा ही नहीं. मैं काफी कॉन्फिडेन्ट था. ऐसा नहीं है कि इस शो के लिए मैं कॉन्फिडेन्ट बन गया.
एज ए पर्सन भी मैं एक कॉन्फिडेन्ट इंसान हूं. जैसा हूं, वैसा ही मैंने अपने आप को पोर्ट्रेट किया. कोई इमोशनल ड्रामेबाजी नहीं कि. मैंने नजर से ज्यादा, नजरिये पर फोकस किया.
एक करोड़ का ऑफर ठुकराया, 30 लाख का एक्सेप्ट किया
विनीत सरायवाला ने शार्क की ओर से आए ऑफर को भी बेहद चतुराई से हैंडल किया. उन्होंने शादीडॉटकॉम के अनुपम मित्तल और लेंसकार्ट के पियूष बंसल के एक करोड़ के ऑफर को ठुकरा दिया.
इन दोनों ने 10 फीसदी इक्विटी के लिए एक करोड़ का ऑफर किया. पियूष बंसल ने तो ऑफर के साथ यह शर्त भी लगा दि कि जब वे 10 फीसदी इक्विटी एक करोड़ में लेंगे, तो दूसरा कोई नहीं होना चाहिए. इन दोनों ऑफरों को रिजेक्ट करते हुए विनीत ने एमक्योर की नमिता थापर और बोट के अनुपम गुप्ता के 3 फीसदी इक्विटी यानि 30 लाख के ऑफर को स्वीकार किया.
विनीत ने बताया कि वे यह फैसला इसलिए किए क्योंकि वे अपनी इक्विटी को डायूलट नहीं करना चाह रहे थे. दूसरी बात कि मुझे लगा कि मैं नमिता और अनुपम के साथ ज्यादा कम्फर्टेबल हूं. मेरा मकसद इक्विटी पाना नहीं था.
मेरा मकसद एक बड़े कौज (मकसद) को लेकर है. मैं इसे अकेले नहीं कर सकता. और कई को आना होगा. मुझे पता है कि एक कंपनी को बनाना और उसे चलाना कितना मुश्किल होता है. उल्लेखनीय है कि देश भर के दिव्यांगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए विनीत ने एटिपिकल एडवांटेज नामक कंपनी की स्थापना की है.
गोवा में अपने ऑफिस में दोस्तों के साथ देखा शो
विनीत ने शार्क टैंक के अपने एपिसोड को गोवा में दोस्तों के साथ बैठकर देखा. कहा कि शार्क टैंक में जाने का अनुभव काफी अच्छा रहा. जितने भी शार्क हैं, वे दिल से अच्छे हैं, लेकिन अगर वे किसी कंपनी की इक्विटी खरीद रहे हैं तो उनका मकसद भी बिजनेस करना है.
मम्मी-पापा काफी खुश हैं
बकौल विनीत, शार्क टैंक में भाग लेने पर मम्मी-पापा काफी खुश है. वे गुरुवार को गोवा मेरे पास आ रहे हैं. विनीत शहर के मशहूर बिजनेसमैन कैलाश सरायवाला के पुत्र हैं. केरला समाजम मॉडल स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल विजयम कार्था ने भी विनीत की इस सफलता पर सोशल मीडिया पर बधाई दी है और कहा है कि हमें विनीत पर गर्व हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।