उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद द्वारा “स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)” अंतर्गत “शौचालय 2.0” की शुरुआत की गई है. जिसकी अवधि 19 नवंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक होगी। इस अभियान अंतर्गत सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय, व मूत्रालयों के बेहतर संचालन, रख रखाव एवं पहुंच बढ़ाने में भागीदारों से अधिक भागीदारी की आवश्यकता है। इस अभियान को “चैंपियन ऑफ चेंज” बनने के लिए तैयार किया जाना है।
डिजाइन प्रविष्टियां आमंत्रित
इस हेतु डिजाइन शौचालय (डिजाइन चैलेंज) वास्तुकला परिषद (Architecture Council) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय की दो श्रेणियों में महत्वकांक्षी शौचालयों के लिए वास्तुकला (Architecture) के छात्रों और अभ्यास करने वाले वास्तुकारों (Architects) से डिजाइन प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही है। भारत सरकार के द्वारा प्राप्त प्रविष्टियां के आधार पर शीर्ष डिजाइनों का चयन किया जाएगा व उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा और डिजाइनों को अपनाने के लिए शहर के विचार के लिए एक संग्रह बनाया जाएगा। भारत सरकार द्वारा प्रतियोगिता/ चैलेंज में प्रथम विजेता के लिए 5 लाख एवम द्वितीय विजेता के 3 लाख रुपए पुरस्कार राशि रखा गया है।
प्रतियोगिता/ चैलेंज में भाग लेने के लिए https://ecoa.in/samarthaya/public/awards/Award लिंक के माध्यम से 15 जनवरी तक Registration किया जा सकता है। डिजाइन प्रविष्टियों को 31 जनवरी 2023 तक समर्पित किया जा सकता है। ऑनलाइन समर्पित डिजाइन प्रविष्टियों की एक प्रति जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के official E-mail jugsalaimunicipality@gmail.com व हार्ड कॉपी नगर परिषद कार्यालय में जमा किया जा सकता है। डिजाइन चैलेंज से संबंधित जानकारी हेतु प्रातः 11:00 से संध्या 5:00 बजे तक 7761866441 पर संपर्क किया जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।