उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर में बने एक नन्हें स्कूटर की गुजरात के बड़ौदा में धूम रही. बडौ़दा के लक्ष्मी विलास पैलेस (महाराजा गायकवाड़ का महल) में 6 से 8 जनवरी तक आयोजित विंटेज बाइक एंड कार एक्जीबिशन में इस नन्हें स्कूटर ने लोगों का ध्यान खींचा.
इस स्कूटर को बनानेवाले मानगो वसुंधरा एस्टेट के रोडमेल्टर्स विंटेज बाइक्स के आनंद शर्मा ने बताया कि वास्तव में यह स्कूटर बच्चों के लिए बनाया गया टॉय स्कूटर है जो पैडल से चलता है. इसकी बनावट को लेकर खासकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. पूरा स्कूटर मेटल से बना हुआ है. 2014 से आनंद शर्मा ये नन्हां स्कूटर बना रहे हैं और उनके पास अभी 85 स्कूटर हैं.
विंटेज बाइक्स के एक्सपर्ट हैं आनंद
आनंद शर्मा विंटेज बाइक्स को कारगर बनाने का काम करते हैं और इस मामले में वे एक्सपर्ट बन चुके हैं. शहर में होनेवाली विंटेज कार रैली में उनके विंटेज वाहनों का जलवा रहता है. आनंद शर्मा विंटेज वाहनों से ही जुड़े हुए हैं. बीते जमाने के वाहनों को सडक़ पर दौड़ाने के लिए उन्हें बहुत मशक्कत करनी पड़ती है. कई बार दूसरे शहरों में जाकर पाटर््स लाने पड़ते हैं. यहां तक कि कई पाटर््स पूरे देश में नहीं मिलते तो उन्हें खुद बनवाना भी पड़ता है जिसके लिए अतिरिक्त कौशल की जरूरत पड़ती है. उन्होंने कई विंटेज बाइक्स तैयार कर उन्हें सडक़ पर चलने में कारगर बनाया है.
विंटेज वाहनों का बड़ा कलेक्शन
उनके पास विंटेज वाहनों का बड़ा कलेक्शन है. उनके पास 1938 में बनी 350 सीसी की मैचलेस बाइक है जो सडक़ पर सरपट भागती है. उनके कलेक्शन में ऐसे कई नायाब वाहन हैं. इस साल संभवत: फरवरी के अंत में शहर में विंटेज वाहनों की प्रदर्शनी लगेगी तो उनकी भागीदारी भी रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।