- गोपाल मैदान में तीन दिनी जमशेदपुर कार्निवाल का समापन
उदित वाणी, जमशेदपुर: बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर नीरज श्रीधर के इंडी पॉप के रॉकिंग परफॉर्मेंस पर रविवार शाम को पूरा गोपाल मैदान थिरकता रहा. बॉम्बे वाइकिंग के नाम से मशहूर नीरज ने जमशेदपुर कार्निवाल में अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से ठंडी में गर्माहट ला दी. हजारों युवा शाम से ही गोपाल मैदान में नीरज श्रीधर की एक झलक पाने और उन्हें सुनने के लिए बेकरार थे.
नीरज के पहले जमशेदपुर के हिप्पहॉप बैंड ने अपने परफॉर्मेंस से इस शाम का आगाज किया और श्रोताओं को वार्म अप किया. हम्मा-हम्मा और हर किसी को नहीं मिलता, यहां प्यार जिंदगी में… सरीखे रैप गीतों को गाकर इस शाम को आगे बढ़ाया. रात 8 बजे के करीब जैसे ही नीरज श्रीधर मंच पर पहुंचे, शहरवासियों ने गर्मजोशी से उनका इस्तकबाल किया.
श्रीधर ने भी अपने गीतों से शहरवासियों को जमकर झूमाया. भूल-भूलैया..से लेकर रघुपति राघव और तुम्ही हो बंधु… गीतों की प्रस्तुति की. लेकिन नाचेंगे सारी रात…गीत ने यह शाम को परवान चढ़ा. रात साढ़े नौ बजे तक परफॉर्मेंस चला. इसके पहले शेफ चैंपियनशिप के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. उल्लेखनीय है तीन दिनी कार्निवाल का उदघाटन 6 जनवरी को हुआ था. पहले दिन बंगलुरू के बैंड स्वरात्मा औक दूसरे दिन 14 प्रदेशों के लोक नृत्यों की प्रस्तुति हुई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।