- लोयोला स्कूल ग्राउंड में तीन दिनी डॉग शो का हुआ समापन
उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर केनल क्लब की ओर से लोयोला स्कूल ग्राउंड में चल रहे डॉग शो का समापन रविवार शाम को हो गया. अंतिम दिन 72 वीं और 73 वीं ऑल ब्रीड चैंपियनशिप के मुकाबले हुए. इस मुकाबले को लेकर दिन भर श्वान प्रेमियों की भीड़ रही. शाम को विेजता श्वान मालिकों को पुरस्कृत किया गया.
मौके पर टाटा स्टील के वीपी कारपोरेट सर्विसेस चाणक्य चौधरी के साथ जमशेदपुर केनल क्लब की प्रेसीडेन्ट रूचि नरेन्द्रन और डॉ.डी मुखर्जी मौजूद थे. कल दूसरे दिन लेब्राडोर और बीगल स्पेशलिटी शो के साथ 71 वीं ऑल ब्रीड चैंपियनशिप आयोजित की गई थी. इस चैंपियनशिप में 43 नस्लों के 400 से ज्यादा श्वानों ने भाग लिया.
12 नस्लों के श्वान पहली बार चैंपियनशिप का हिस्सा बनें. उल्लेखनीय है कि इस शो का उदघाटन शुक्रवार को टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन ने किया था. पहले दिन आज्ञाकारिता परीक्षण (ओबेडिएंट टेस्ट) हुआ. इस कार्यक्रम में देश भर से 80 से अधिक कुत्तों ने भाग लिया. इन श्वानों की वफादारी और अज्ञाकारिता देखने लायक थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।