- तुलसी भवन बिष्टुपुर में सिक्का प्रदर्शनी का समापन, अगले साल से डाक टिकटों का भी होगा प्रदर्शन
उदित वाणी, जमशेदपुर: क्वायन कलेक्टर्स क्लब की ओर से तुलसी भवन बिष्टुपुर में चल रही सिक्का प्रदर्शनी का समापन रविवार शाम 8 जनवरी को हो गया. समापन समारोह में शनिवार को हुई क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. क्विज का विजेता डीएवी पब्लिक स्कूल पटेलनगर रहा था. दूसरे स्थान पर एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस के हर्ष रंजन और सिद्धांत सुमन थे जबकि तीसरे स्थान पर जु्स्को स्कूल कदमा की टीम रही. इस टीम में अभिनव कुमार और अरिजीत दास शामिल थे. समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्वायन क्लेक्टर्स क्लब के अध्यक्ष वीपी सिन्हा ने कहा कि कोरोना के बाद हुआ यह आयोजन काफी सफल रहा. बाहर से आए ट्रेडर्स के साथ ही स्थानीय लोगों का भी साथ मिला. उन्होंने कहा कि हमारा जोर स्कूल विद्यार्थियों पर है. कोशिश होगी कि अगले साल से फिर से सिक्कों के साथ ही डाक टिकट की प्रदर्शनी भी शुरू हो, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग और स्टूडेन्ट्स आएं. सिन्हा ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए अगले साल से पेंटिंग्स प्रतियोगिता होगी. उनकी कोशिश है कि नई पीढ़ी इस काम को संभालें.
एक हजार के बड़े नोट को देखने का क्रेज
प्रदर्शनी में पुराने सिक्कों के साथ ही विद्यार्थियों में अंतिम दिन एक हजार के बड़े नोट को देखने का क्रेज रहा. एक हजार के नोट के प्रचलन नहीं होने के बाद स्टूडेन्ट्स 1975 के एक हजार के बड़े नोट देख रोमांचित थे और उन्हें लग रहा था कि इतने बड़े नोट को कैसे हैंडल किया जाता होगा. एसडीएसएम स्कूल के अमन ने बताया कि एक हजार के बड़े नोट के साथ दो सौ और साढ़े पांच सौ के सिक्के देखना हमारे लिए बिल्कुल नया अनुभव था. यही नहीं हमने देश के पहले गवर्नर जेनरल से लेकर अब तक के गवर्नर जेनरल वाले नोट को देखा. इन नोटों में काफी नॉलेज है और इससे हमें उस दौर के इतिहास के बारे में पता चलता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।