उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 243 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं जिनमें से 112 के पास अपना भवन नहीं है. ये केंद्र या तो स्कूल में संचालित हो रहे हैं या पास के किसी सरकारी व निजी भवन में या आंगनबाड़ी केंद्र में चलाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत जिले में कुल 25 उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा.
इसके लिए 14 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा 15वें वित आयोग की राशि से 39 करोड़ का आवंटन किया गया है जिसे जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 52 उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे. स्थल चयन के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर रही है.स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण विभाग की मदद से बनाए जाएंगे.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है. डॉ जुझार मांझी ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से लोगों को काफी सहुलियत होगी. यहां हर तरह का चिकित्सा जांच हो पाएगा. डॉक्टर मौजूद रहेंगे. साथ ही पारा मेडिकल स्टाफ की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।