जमशेदपुर: केरल समाजम मॉडल स्कूल को इंटेलेक्चुआल प्रापर्टी टैलेंट सर्च एग्जानिमेशन (आईपीटीएसई) अवार्डस से सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रुप में सम्मानित किया गया है. इसमें 12वीं के विद्यार्थी अभय दास ने आईपीटीएसई 2021 में तीसरा स्थान हासिल किया है. यह स्कूल के लिए गर्व की बात है. गौरतलब है कि आईटीपीएसई की शुरुआत 2018 में की गई थी.
आईपीटीएसई बौद्धिक संपदा अधिकारों पर पहली संपूर्ण और समग्र परीक्षा है. इसका उद्देश्य युवा ग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थियों को पेटेंट, डिजाईन, ट्रेड मार्क, कॉपीराइट, इंडस्ट्रियल डिजाइन और ट्रेड सीक्रेट के बारे में जागरुक करना है.
शुरुआत से लेकर अब तक 13 हजार विद्यार्थी इसमें शामिल हो चुके हैं. देश भर में 250 से ज्यादा वालंटियर विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और अविष्कारकों में इस कोर्स के बारे में जागरुकता जगाने का प्रयास किया जा रहा है. आईटीपीएसई भारत की पहली और इकलौती आईपी परीक्षा है, जो इंडस्ट्री में बेहतरीन आईपीआर तरीकों को अपनाने और उन्हें अमल में लाने की जरुरत के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।