- पूरे जिले में चल रहा था अवैध लॉटरी का कारोबार, सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी के नेतृत्व में धर दबोचा
उदित वाणी, कांड्रा: आपको बता दें कि पूरे झारखंड राज्य में लॉटरी प्रतिबंध है गौरतलब है कि अवैध रूप से सरायकेला-खरसावां जिले में लॉटरी बड़े पैमाने में खिलाया जा रहा था।सरायकेला- खरसावां पुलिस के लिए चुनौती बन रहे लॉटरी के अवैध कारोबार के नाम का खुलासा हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है.
बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी के नेतृत्व में सीनी मोड से चंद्रशेखर महतो नामक युवक को 74 बंडल लगभग 3700 अवैध लॉटरी एवं लॉटरी के टिकट से प्राप्त कुल 6300 रुपए के साथ हिरासत में लिया.पूछताछ के क्रम में चंद्रशेखर महतो ने बताया कि अवैध लॉटरी टिकट सप्लायर हेमंत कुमार नामक व्यक्ति है जो सरायकेला में रहता है. उसके द्वारा सभी जगह इन लॉटरी टिकटों की सप्लाई की जाती है. चंद्रशेखर महतो के गिरफ्तार होते ही वह फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
अवैध लॉटरी कारोबार कुछ दिनों में अमीर बनने के चक्कर में छोटे छोटे लोग बर्बाद हो रहे हैं। एक अनुमान के आधार पर लाखों रुपए का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। आज पुलिसिया शिकंजा कसने के बाद लॉटरी कारोबारियों में दहशत है। पूरे मामले की जानकारी एसडीपो हरविंदर सिंह ने दी. मौके पर सरायकेला इंस्पेक्टर राम अनूप महतो, सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी भी मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।