उदित वाणी, कांड्रा : हरीश चंद्र विद्या मंदिर स्कूल इन दिनों माली हालत का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि बिहार राज्य में उत्कृष्ट विद्यालयों में अंकित हरीश चंद्र विद्या मंदिर को एशिया में द्वितीय स्थान रखने वाली सरायकेला गिलास कंपनी द्वारा संचालित किया जाता था।
वर्ष 1993 ई में कंपनी बंद हो जाने के बाद विद्यालय के शिक्षक द्वारा संचालित किया जा रहा था। लंबे समय तक शिक्षक द्वारा संचालन के बाद अब झज्जर अवस्था में विद्यालय भवन और अन्य चीजों का रखरखाव सही रूप से नहीं हो पाने के कारण अब शिक्षक द्वारा हरीश चंद्र विद्या मंदिर विद्यालय सही रूप से संचालन हो इसको लेकर समाजसेवी डॉक्टर योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में स्कूल प्रांगण में बैठक रखी गई। इस बैठक में हरीश चंद्र विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक जेडी महतो द्वारा विद्यालय के स्थिति पर सभी को अवगत कराया।
इस बैठक में जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, समाजसेवी राम महतो, पूर्व उप मुखिया अनिल सिंह, हरिचंद विद्या मंदिर के पूर्व छात्र गोकुल बर्मन, प्रकाश कुमार राजू, विद्यालय के शिक्षक जीडी महतो, डोमन साहू, कालीचरण महतो, पीएल महतो, और क्षेत्र के महिला और पुरुष और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।