- आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभूम की बैठक संपन्न हुई
उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला अंचल के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मुड़िया पंचायत के कोलाबीरा मैदान में मुख्य संयोजक मोहम्मद अख्तर हुसैन की अध्यक्षता में आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभूम की बैठक हुई जिसमें एसोसिएशन द्वारा आगामी 4 फरवरी एवं 5 फरवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय तीन लक्खा मेगा फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया।
मुख्य संयोजक मोहम्मद अख्तर हुसैन ने बताया कि दो दिवसीय तीन लक्खा मेगा फुटबॉल प्रतियोगिता मे कुल 16 टीमों को शामिल किया जाएगा। प्रत्येक दिन 8-8 टीमों के बीच प्रतियोगिता का खेल होगा और अंतिम दिन रविवार को फाइनल मैच होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा भाग लेंगे।
उन्होंने बताया विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी के साथ ₹301000 ₹ तथा उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी के साथ ₹201000 देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावे सेमीफाइनल के विजेता टीम को तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार के रूप में एक-एक को ₹101000 पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर एवं खिलाड़ी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। अख्तर हुसैन ने बताया कि मैच के सभी खेल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
जिसमें मुख्य रुप से खेल मैदान मे मंच एवं सजावट, दर्शकों के लिए खेल देखने की व्यवस्था, उद्घाटन के मौके पर आयोजित होने वाली तैयारियां, खेल मैदान आने के लिए तरण द्वार, खेल में आमंत्रित मुख्य एवं विशिष्ट व सम्मानित व्यक्तियों का सम्मान एवं भीड़ को नियंत्रित करने आदि की व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया। अख्तर हुसैन ने कहा इस बार मेगा फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होगा और खेल प्रेमियों को अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों का खेल देखने का अवसर मिलेगा।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नृत्य और संगीत की व्यवस्था रहेगी। बैठक में मुख्य संयोजक मोहम्मद अख्तर हुसैन, संयोजक रविंद्र मंडल, मोहम्मद करीम, सुसेन मार्डी,कार्तिक नायक,अमजद हुसैन, श्याम नंदन किस्कू, इरशाद मोहम्मद इम्तियाज, सुभाष महतो, शेख अलाउद्दीन एवं मोहम्मद इरशाद समेत एसोसिएशन के कई सदस्य उपस्थित थे
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।