- 6 से 8 जनवरी को गोपाल मैदान में होगा जमशेदपुर कार्निवाल, इस साल परेड नहीं होगा
- नीरज श्रीधर के धमाकेदार परफॉर्मेंस से अपने मुकाम पर पहुंचेगा कार्निवाल
उदित वाणी, जमशेदपुर: तीन साल के बाद जमशेदपुर कार्निवाल लौटने जा रहा है. अमूमन दिसंबर के अंत में होने वाला कार्निवाल इस बार जनवरी में होने जा रहा है. टाटा स्टील और टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस लिमिटेड (टाटा स्टील यूआईएसएल) के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहा जमशेदपुर कार्निवाल इस बार 6 से लेकर 8 जनवरी के बीच होगा. इस बार कार्निवाल में परेड नहीं होगा, केवल गोपाल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. अभी तक कार्निवाल की शुरूआत परेड से हुआ करती थी, जो जुबिली पार्क से होकर गोपाल मैदान बिष्टुपुर में पहुंचता था.
टाटा स्टील यूआईएसएल की प्रवक्ता सुकन्या दास ने बताया कि तीन दिनी कार्निवाल में इस बार परेड नहीं होगा. सारे कार्यक्रम गोपाल मैदान बिष्टुपुर में होंगे. कोशिश की गई है कि कोरोना के बाद पहली बार हो रहा यह आयोजन शहरवासियों को मनोरंजन कर सके. अगले साल से यह आयोजन फिर से दिसंबर के अंत में होगा, जैसे पहले होता था. कार्निवल में बैंड परफॉर्मेंस के साथ डांस परफॉर्मेंस, सारेगामा – वोकल म्यूजिक कॉम्पिटिशन, मास्टर शेफ कॉम्पिटिशन, बच्चों के लिए गेम जोन, मुंह में पानी लाने वाले फूड काउंटर्स और बॉलीवुड सेलेब्रिटी आर्टिस्ट नीरज श्रीधर के परफॉर्मेंस होंगे. सारे कार्यक्रम के लिए कोई इंट्री पास नहीं है और इंट्री फ्री है.
पहले दिन का आकर्षण बंगलुरू का स्वरात्मा बैंड
6 जनवरी को शाम साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक लोकल रॉक बैंड का परफॉर्मेंस होगा. इसके बाद मशहूर बैंड स्वरात्मा बैंड का परफॉर्मेंस होगा. स्वरात्मा बंगलुरू स्थित एक भारतीय लोक एवं फ्यूजन बैंड है. वर्तमान लाइन-अप में वासु दीक्षित, केजे पवन, वरुण मुरली, संजीव नायक, जिष्णु दासगुप्ता और जोएल मिलन बैपटिस्ट हैं. बैंड की ध्वनि भारतीय लोक और शास्त्रीय संगीत से ली गई है, इसे ब्लूज़ रॉक और रेगे जैसी पश्चिमी ध्वनियों के साथ मिश्रित किया गया है.
देश की सतरंगी छटा कलर्स ऑफ इंडिया में
7 जनवरी का आकर्षण कलर्स ऑफ इंडिया होगा, जिसमें देश के 16 प्रदेशों के लोक नृत्य की सतरंगी छटा दिखेगी. सारे ग्रुप लोकल हैं और उन्होंने बड़ी मेहनत से इस परफॉर्मेंस को तैयार किया है. इसी दिन शाम को साढ़े सात बजे से म्यूजिकल अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता सारेगामा का आयोजन होगा.
नीरज श्रीधर के धमाकेदार परफॉर्मेंस से समापन
कार्निवाल के अंतिम दिन 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से एक बजे के बीच मास्टर शेफ कम्पीटिशन का आयोजन होगा, जिसमें शहर की महिलाएं अपनी पाक कला की मिसाल पेश करेंगी. इसी दिन शाम को साढ़े पांच बजे से रैप बैंड होगा. कार्निवाल का समापन मशहूर प्लबैक सिंगर नीरज श्रीधर के परफॉर्मेंस से होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।