उदित वाणी, जमशेदपुर: अरका जैन यूनिवर्सिटी के वार्षिक खेल समारोह रनभूमि-2022 का आज समापन हो गया. रनभूमि में इंजीनियरिंग और आईटी संकाय के छात्र सभी खेलों में अव्वल आए.
इस संकाय को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया, जबकि कॉमर्स और मैनेजमेंट संकाय उपविजेता रहा. इस बार की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कई अवार्ड्स अपने नाम किए. इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सभी संकायों के बीच फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, चेस, टेबल टेनिस, शॉटपुट, डिसकस थ्रो, बास्केट बॉल, 100 से 400 मीटर दौड़, रिले, मैराथन आदि का आयोजन हुआ.
बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो (डॉ) एसएस रज़ी एवं निदेशक अमित कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों के बीच अवार्ड्स और प्रमाण पत्र का वितरण किया। इसके साथ ही कुलसचिव जसबीर सिंह धंजल, स्पोर्ट्स कॉउन्सिल के अध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार पांडेय, निदेशक (परिसर) डॉ अंगद तिवारी, डॉ ज्योतिर्मय साहू, डॉ अश्विनी कुमार ने भी विजेताओं और उप-विजेताओं को अवार्ड्स दिए.
निदेशक अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि खेलकूद हमें आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है. यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं.
वहीं कुलपति ने कहा कि खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं. खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है. अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरविन्द पांडेय ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।