उदित वाणी, जमशेदपुर: हमारे संस्कार हमारे जीवन की सफलता का आकार तय करते हैं. हम जीवन में कितना सफल हो पाते हैं, यह हमारी संस्कार और आदतों पर निर्भर करता है.
उक्त बातें शिक्षाविद और राज्य पर्यवेक्षण बोर्ड के सदस्य पारस नाथ मिश्र हेमकुंड पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही. स्कूल के निदेशक पारस नाथ मिश्र ने संस्कार सप्ताह के दौरान कहा कि हमारे आचरण, संस्कार और व्यवहार सफलता का आधार हैं. कहा कि विद्यार्थी जीवन में ही अच्छे संस्कार और आचरण जीवन में आत्मसात कर लेने चाहिए.
मौके पर उपस्थित मैनेजमेंट गुरु और टाटा मोटर्स के पूर्व अधिकारी चंद्रेश्वर खां ने कहा कि 6 से 8 वर्ष की आयु में बच्चों का 80 प्रतिशत मानसिक विकास हो जाता है.
बच्चों को यदि स्कूल में यदि अच्छे संस्कार सिखाने पर जोर दिया जाता है तो बच्चे सरकात्मक दिशा में कार्य करते हैं.
सात दिन सात बिंदुओं पर दी जाएगी ट्रेनिंग
पारस नाथ मिश्र ने कहा की संस्कार सप्ताह के दौरान बच्चों को विनम्रता, कृतज्ञता, नजरिया, अखंडता, कठिन परिश्रम,ज्ञान और अनुशान सहित सात बिंदुओं पर विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।