- तीन दिवसीय कला कार्यशाला का आज होगा समापन
उदित वाणी, जमशेदपुर: टैगोर सोसायटी के तत्वावधान में रवीन्द्र भवन साकची में चल रही तीन दिवसीय कला कार्यशाला के दूसरे दिन शहर के कलाकारों की कलाकृतियां आकार लेने लगी. टैगोर सोसायटी के महासचिव आशीष चौधरी ने बताया कि इस बार की कार्यशाला में शहर के कलाकारों के साथ कोलकाता के नामचीन कलाकार भी भाग ले रहे हैं.
कोलकाता से आए प्रख्यात कलाकार सत्यब्रत कर्मकार टैगोर स्कूल ऑफ आर्टस के कला विभाग के शिक्षक अनूप सिन्हा इसमें भाग ले रहे हैं. इस वर्कशॉप में शहर के करीबन 45 नामचीन कलाकारों के साथ टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट के सीनियर वर्ग के छात्र-छात्रा हिस्सा लें रहे हैं, जो इस कार्यशाला में सीखने-सीखाने के क्रम में नयी कला रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे.
आशीष चौधरी ने बताया कि तीन दिवसीय यह आयोजन 26 दिसम्बर तक चलेगा. यह आयोजन कलाकारों को प्रोत्साहन देने के साथ साथ नयी प्रतिभाओं के मार्गदर्शन के लिए है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशाला का उद्देश्य बड़े कलाकारों के साथ उभरते कलाकारों को काम करने के तरीके तथा उनकी जैसी सोच को पैदा करने में मदद करते हैं. उन्होने कहा कि इस तरह की कार्यशाला उभरते कलाकारों में आत्मविश्वास जगाता है और वे अपनी कला को आगे बढ़ाने में तत्पर रहते हैं.
टैगोर के कला प्रेम का आगे बढ़ाना मकसद
टैगोर सोसायटी कविगुरु रबीन्द्र नाथ टैगोर की बहुमुखी प्रतिभा और उनके कला प्रेम को समाज के बीच में प्रस्तुत करने का एक माध्यम है, जो टैगोर सोसायटी का मुख्य उद्देश्य है . इस 15वें आर्ट वर्कशॉप में विप्लब राय, बादल प्रमाणिक, उत्तम मल्लिक, शुबेंदु विश्वास, रूचि बंसल, विजय चित्रकार, राधानाथ मल्लिक, एलआई सिंह, अशोक कुमार मैती, शिवलाल महतो, अनूप कुमार सिन्हा, देवजीत पाल, एल नवीना सिंह, मुक्ता गुप्ता, मलय डिंडा, हिमांशु मंडल, तापोशी राय, रिया मुखर्जी, अपूर्वा डे, देवब्रत बनर्जी, मानिक शॉ, ललन दत्ता, अनुपम पाल, तपोन राय, सोनाली राय के अलावे कई उभरते कलाकार भाग ले रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।