- स्थानीय उद्योगों, वेंडर्स और स्टार्ट अप को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा रहा कार्यक्रम
उदित वाणी, जमशेदपुर: आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिशन (एसिया) ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के यंग इंडियंस चैप्टर के साथ मिलकर रेलवे में व्यापार की संभावनाएं तलाशने के लिए 26 दिसंबर सोमवार को व्यापार विकास कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. यह कार्यक्रम अपराह्न तीन बजे एसिया कार्यालय (आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के सामने टाटा कांड्रा मेन रोड पर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र) में आयोजित किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में आदित्यपुर और जमशेदपुर के उद्योग और व्यापार घरानों के लिए भारतीय रेलवे में व्यापार के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जमशेदपुर और आदित्यपुर के उद्योग और वेंडर्स अपना पंजीकरण करा सकते हैं. इस कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि अगर किसी वेंडर को विशिष्ट पंजीकरण को प्राथमिकता पर लेने की आवश्यकता है तो कृपया अपने व्यवसाय टीम की एक सूची दें. उनके पास उद्योगों के लिए उच्च मूल्य की वस्तु विकास, संस्कार परियोजना और व्यापार और अन्य वस्तुओं की खरीद के लिए निरीक्षण टीम के साथ परियोजना के अवसरों के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के लिए आरडीएसओ होगा. उल्लेखनीय है कि आदित्यपुर की अधिकतर कंपनियां टाटा मोटर्स पर निर्भर है.
उनकी मांग रही है कि उन्हें रेलवे के पार्ट्स भी बनाने का अवसर मिलें. इसे लेकर इस कार्यक्रम को काफी अहम माना जा रहा है. यह कार्यक्रम स्थानीय उद्योग के साथ ट्रेडर्स और स्टार्ट अप को ध्यान में रखकर किया गया है. मौके पर राइट्स के निदेशक डॉ.दिनेशानंद गोस्वामी, आरडीएसओ कोलकाता के ईडी अनिरूद्ध भारती, एसएमएम टाटानगर के ऋषभ धनकर, राइट्स के अभिषेक मौर्या और टिमकेन इंडिया के शैलेन्द्र प्रसाद मौजूद रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।