उदित वाणी, कांड्रा: गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉक्टर टोनी राज एस.जे ने सभी को क्रिसमस एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की,साथ ही उन्होंने कहा सभी धर्म का मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा करना और समाज में अच्छी बातों का विस्तार करना है,जिससे आज के बच्चे सही रास्ता चुनकर अपना जीवन को धन्य बना सके।इस मौके पर विद्यालय की अंग्रेजी शिक्षिका श्रेयोषी पाइन का भी विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इसी कार्यक्रम के साथ ही विद्यालय का शीतकालीन अवकाश भी शुरू हो गया हैं और विद्यालय 3 जनवरी को अपने ससमय पर खुल जायेंगे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य फादर दयानिधि,सिस्टर रेशमी, सिस्टर अर्चना,ब्रदर अमलराज समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।