उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर बुधवार को एसडीएसएम स्कूल के 25 वें वार्षिक खेल-कूद समारोह का आयोजन टिनप्लेट स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि हरजीत सिंह (डीजीएम, एचआरएम एण्ड सपोर्ट सर्विस, टिनप्लेट कम्पनी) के द्वारा किया गया.
मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे को उड़ाकर वार्षिक खेल-कूद समारोह का विधिवत उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा और खेल-कूद के बीच संतुलन बनाए रखने में विद्यालय अपनी अहम भूमिका निभाता है.
उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भवना से ही खेलना चाहिए न कि हार और जीत की भावना से. भागीदारी निभाना ही अहम होता है. मुख्य अतिथि एवं विद्यालय अध्यक्ष दिवाकर सिंह द्वारा विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. खेल-कूद समारोह का समापन विद्यालय प्राचार्या मौसमी दास द्वारा विजेता छात्र- छात्राओं के बीच सर्वश्रेष्ठ एथलीट, मार्च-पास्ट गु्रप, फैमिली विजेता, उपविजेता अवार्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।