- केटेगरी ए में सालाना 25 हजार और केटेगरी बी में 12 हजार की बढ़ोतरी
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील ने कर्मचारियों के बच्चों को दी जाने वाली मिलेनियम स्कॉलरशिप की राशि बढ़ाने का फैसला लिया है. इस स्कॉलरशिप को बढ़ाने के लिए यूनियन के कमेटी मेंबर्स लगातार आवाज उठा रहे थे.
इस स्कॉलरशिप की राशि सत्र 2022-23 से बढ़ जाएगी. मिलेनियम स्कॉलरशिप के केटेगरी ए में अब सालाना 75 हजार रूपए की स्कॉलरशिप मिलेगी, जो वर्तमान में 50 हजार रूपए प्रति वर्ष है.
जबकि केटेगरी बी में स्कॉलरशिप की राशि सालाना 24 हजार से बढ़ाकर 36 हजार कर दिया गया है. टाटा वर्कर्स यूनियन ने इस राशि को बढ़ाने के लिए जेसीसीएम फ़ोरम में भी आवाज उठायी थी. इसके पहले वर्ष 2014-15 में यह स्कॉलरशिप रिवाइज्ड हुई थी. उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील अपने कर्मचारियों के बच्चों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स को करने के लिए यह स्कॉलरशिप प्रदान करता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।