उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को उदय नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसमें छात्राओं के समग्र विकास के साथ-साथ जीवन में सफलता के सूत्रों की विवेचना की गई. विमेंस विवि की कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने छात्राओं एवं शिक्षकों के व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास पर केंद्रित कार्यक्रम की समीक्षा की और व्याख्यान सत्र का आयोजन कराया.
परीक्षा नियंत्रक सह गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमा सुब्रमण्यम ने स्वागत संदेश में स्व प्रबंधन एवं आत्म स्वामित्व के महत्व पर प्रकाश डाला. इसी विषय पर ब्रह्माकुमारीज के निदेशक बीके पीयूष ने छात्राओं को महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उन्होंने छात्राओं को मन को शुद्ध करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपके चेहरे पर मुस्कुराहट जरूरी है.
चिंता मुक्त रहकर मुस्कुराने से जीवन में हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. मौन रहकर हम अपने अंदर की असीमित शक्ति को बढ़ा सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग से डॉ. डी पुष्पलता ने किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अनीता शुक्ला, अंजनी कुमारी, डॉ. रंजीता, श्यामला एवं संचिता गुहा का प्रमुख योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।