उदित वाणी, जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग कोर्स के विद्यार्थियों के लिए परिचय सत्र आयोजित हुआ. सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की.
कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के अंतर्गत चलने वाले इस कोर्स के प्रो इंचार्ज डॉ मोहम्मद जकी अख्तर ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने बताया कि जीवन के हर क्षेत्र में आज काउंसलिंग की आवश्यकता है. एक काउंसलर के रूप में स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल,वृद्धाश्रम, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ जैसे एनजीओ में काम करने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएन त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को इस कोर्स में पंजीयन तथा परीक्षा से संबंधित जानकारी दी. लाइब्रेरी इंचार्ज डॉ मोहम्मद मोइज अशरफ ने पुस्तकों और पुस्तकालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
इनके अलावा मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ फिरोज इब्राहिमी तथा डॉ इंद्रसेन सिंह ने भी सभा को संबोधित किया. प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने कहा कि इस कोर्स के विद्यार्थियों को भी महाविद्यालय की तरफ से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने यहां तक बताया कि दूसरी संस्थाओं से एवं विश्वविद्यालयों से रिसोर्स पर्सन बुलाए जाएंगे तथा कार्यशालाएं आयोजित होंगी.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।