the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में सोमवार को जूलॉजी के पीजी प्रथम समेस्टर के विद्यार्थियों के परिचय सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. अमर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
इस अवसर पर आइक्यूएसी को-आर्डिनेटर डॉ. नीता सिन्हा, बर्सर डॉ. अशोक कुमार रवानी, डॉ. आरके कर्ण उपस्थित थे. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं. इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत एवं शिक्षा के प्रति समर्पण भाव से काम करना चाहिए. इसके साथ ही शिक्षकों को सम्मान के साथ देखना चाहिए, तभी जाकर वह अपने जीवन में सफल होंगे.
इस अवसर पर कार्यक्रम में स्वागत भाषण जूलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. स्वाति सोरेन ने किया. कार्यक्रम का आयोजन जूलॉजी विभाग के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया. इस अवसर पर शिवम ठाकुर को मिस्टर फ्रेशर एवं शालू प्रिया को मिस फ्रेशर घोषित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में देवाशीष, सौरभ, अंजना, पम्मी, कुणाल, भावना, श्वेता आदि का सक्रिय योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<