उदित वाणी, जमशेदपुर: केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) गुमला और करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ हुआ.
इस महोत्सव के तहत 20 दिसंबर से तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसका उदघाटन पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव और कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलपति गंगाधर पंडा करेंगे.
सोमवार को करीम सिटी कॉलेज में आयोजित संवावददाता सम्मेलन में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय रांची क्षेत्र के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा, कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद रेयाज, मास कम्युनिकेशन विभाग की अध्यक्ष डॉ.नेहा तिवारी, केन्द्रीय संचार ब्यूरो के फिल्ड पब्लिसिटी ऑफिसर गौरव पुष्कर और महविश रहमान ने बताया कि केन्द्रीय संचार ब्यूरो गुमला ने करीम सिटी के मास कम्युनिकेशव विभाग के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया है.
वैसे तो इसका औपचारिक शुभारंभ 20 दिसंबर से होगा, लेकिन 19 दिसंबर से ही विभिन्न प्रतियोगिताएं शुरू हो गई. इस दिन कबड्डी, कविता, भाषण, रचनात्मक लेखन प्रतियोगिताओं के साथ रैंप वाक का आयोजन भी किया गया. 19 दिसंबर को ही देश की एकता और अखंडता के साथ फिट इंडिया के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई.
आज होगा तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उदघाटन
20 दिसंबर को दोपहर ढ़ाई बजे चित्र प्रदर्शनी का उदघाटन होगा. इस प्रदर्शनी में देश के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों पर खास पैनल लगाए जाएंगे. झारखंड के सेनानियों में भगवान बिरसा मुंडा समेत वीर बुद्धू भगत, नीलांबर पिताम्बर, शेख भिखारी और तेलगा खड़िया के जीवन का दर्शाया जाएगा.
केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी जाएगी जानकारी
चित्र प्रदर्शनी में आजादी के अमृत महोत्सव के साथ फिट इंडिया, भारत की जी-20 अध्यक्षता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और भारत सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी चित्रों के जरिए जानकारी दी जाएगी.
यही नहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जिंगा इंडिया के साथ मिलकर ऑनलाइन मोबाइल गेम्स के माध्यम से एक मजेदार डिजिटल लर्निंग अनुभव विकसित किया गया है, जिसे प्रदर्शनी में दर्शाया जाएगा.
सेल्फी बूथ भी
युवाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शनी स्थल पर सेल्फी बूथ बनाया जाएगा. यही नहीं पोस्ट ऑफिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आदि के स्टॉल्स भी होंगे. एनसीसी और मास कम्युनिकेशन विभाग का भी स्टॉल होगा, जिसमें युवाओं को सेना में करिअर के बारे में जानकारी दी जाएगी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
मौके पर मास कम्युनिकेशन विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. भारतीय संस्कृति के अनुरूप भारतीय शास्त्रीय नृत्य कत्थक और झारखंड के जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति की जाएगी.
21 दिसंबर को फिट इंडिया पर विशेष कार्यक्रम
21 दिसंबर को फिट इंडिया पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा विद्यार्थियों की भागीदारी होगी. ओलंपिक खिलाड़ी हरजभन सिंह शारीरिक स्वास्थ के महत्व के बारे में बताएंगे. इस दिन जूडो कराटे का विशेष प्रदर्शन होगा.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।