उदित वाणी, जमशेदपुर: गोपेश्वर लाल दास मेमोरियल इंटर यूनियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को टाटा मोटर्स वॉलीबॉल कोर्ट टीएमएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ. इस टूर्नामेंट में टाटा समूह की कंपनियों की लगभग 9 टीमें भाग ले रही हैं.
इनके नाम हैं- टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन-ए, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन-बी, टाटा स्टील रेड, टाटा स्टील ब्लू, टाटा पावर वर्कर्स यूनियन, गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन, जुस्को श्रमिक यूनियन, टीएसपीडीएल एम्प्लाइज यूनियन और टिस्को मजदूर यूनियन. टाटा मोटर्स के जीएम (ईआर, सीएसआर और कौशल विकास दीपक कुमार ने टूर्नामेंट का उदघाटन किया.
मौके पर मनोज सिंह, गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के महासचिव, पिंटू श्रीवास्तव, टाटा पावर वर्कर्स यूनियन के महासचिव, अमन सिंह, टीएसपीडीएल कर्मचारी संघ के महासचिव, श्रीकांत सिंह, आईएसडब्ल्यूपी वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष, राकेश्वर पांडे, इंटक के अध्यक्ष-झारखंड, गुरमीत सिंह तोते, अध्यक्ष और आरके सिंह, महामंत्री, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के साथ वीएन सिंह, प्रमुख – प्रशासन और सुरक्षा, टाटा मोटर्स, रजत कुमार सिंह, हेड-टाउन एडमिनिस्ट्रेशन एंड स्पोर्ट्स मौजूद थे.
पहले दिन दो मैच हुए
दिन का पहला मैच टिस्को मजदूर यूनियन और टाटा वर्कर्स यूनियन (ब्लू) के बीच खेला गया. टिस्को मजदूर यूनियन के खिलाड़ियों ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में टाटा वर्कर्स यूनियन (ब्लू) सर्वश्रेष्ठ तीन सेटों में 25-05 से विजयी हुई.
दूसरा मैच गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन और टाटा स्टील रेड के बीच खेला गया. टाटा स्टील रेड 25-08 और 25-04 के दो सीधे सेटों से विजयी रहा.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।