उदित वाणी कांड्रा: डालसा एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में टाउन हॉल सरायकेला स्थित सभागार में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय कुमार, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा, सरायकेला राज कमल मिश्रा, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय सरायकेला, कुमार क्रांति प्रसाद, सचिव, डालसा सरायकेला, राम कृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, देवाशीष ज्योतिषी, सचिव बार एसोसिएशन सरायकेला, ओम प्रकाश , उपाध्यक्ष, बार एसोसिएशन सरायकेला, जिला लोक अभियोजक सरायकेला, मृत्युंजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला, सुरेश सिन्हा अंचलाधिकारी सरायकेला एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने लोगों से डालसा का सहयोग लेने की अपील करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया, उन्होंने कहा की विकास की जो भी योजनाएं है उसमे आमजनों का हक है जिसका लाभ देने के लिए प्रशासन विभिन्न माध्यमों से प्रयास कर रही है। आम जनों के हक तथा शोषित वंचित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम आपसी तालमेल स्थापित कर कार्यक्रम कर रहे है। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर अपने अपने वक्तव्य के माध्यम से डालसा के क्रियाकलाप के साथ ही साथ इसके द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं तथा नागरिकों को मिलने वाले विभिन्न कानूनी सहायताओं के संदर्भ में बताया एवं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है तथा दूसरे लोगों तक किस प्रकार पहुंचाया जा सकता है इत्यादि के बारे में जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में विभिन्न वीडियो क्लिप दिखाकर बालिकाओं पर होने वाले अत्याचार, डायन कुप्रथा, सुरक्षित एवं असुरक्षित शपर्स तथा अन्य कुरीतियों से बचने हेतु निर्धारित कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई और उसमें डालसा की भूमिका का चित्रण किया गया।
डालसा की भूमिका और कृत्यों के बारे में जानकारी देते हुए सचिव डालसा सरायकेला कुमार क्रांति प्रसाद द्वारा लोगों से अपील की गई कि सशक्तिकरण शिविर के माध्यम से प्राप्त होने वाले लाभ और जागरूकता को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सभी लोग अपनी भूमिका निभायें । कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभुकों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के कर कमलों से परिसंपत्तियों का वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान मंच से टोकन स्वरूप कुछ लाभुकों को परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया । शिविर में आए हुए जनता को तत्काल लाभ पहुंचाने तथा जागरूक करने के उद्देश्य से सरायकेला प्रखंड की ओर से विभिन्न विभाग जैसे बाल विकास परियोजना कार्यालय , स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग , श्रम विभाग, पशुपालन विभाग , तेजस्विनी परियोजना एवं अन्य विभागीय स्टाल लगा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे डालसा कार्यालय की ओर से भी स्टॉल लगाकर लोगों को डालसा अंतर्गत किए जा रहे कार्य संबंधित जानकारी सजा कर लोगों को जागरूक किया गया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।