उदित वाणी जमशेदपुर: ग्रेजुएट कॉलेज में महिला हिंसा पर वोकेशनल विभाग की छात्राएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हुईं. यह कार्यक्रम श्रमजीवी महिला समिति जमशेदपुर और वोकेशनल विभाग द्वारा आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में श्रमजीवी महिला समिति जमशेदपुर की संस्थापक पूर्वी पॉल द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ. मुकुल खंडेलवाल थीं. उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से महिलाएं हिंसा का शिकार होती आ रही हैं. लेकिन शिक्षा के बढ़ने से इसमें कमी भी आ रही है.
कार्यक्रम के अतिथि के रूप में अवकाश प्राप्त डॉ. निर्मला शुक्ला ने कहा कि महिलाओं को हिंसा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. संस्था के कानूनी सलाहकार रिंकी तिवारी ने महिला हिंसा की रोकथाम हेतु कानून कानून को विस्तार से बताया.
कार्यक्रम में बीएड की को-ऑर्डिनेटर डॉ. मुकुल भेगराज ने कहा कि भारत पुरुष प्रधान देश है. जिससे महिलाओं हिंसा ज्यादा होती है. अंत में वोकेशनल के छात्राओं ने महिला हिंसा पर भाषण दिया. इसमें प्रीति प्रसाद- प्रथम, नीतू मांझी- द्वितीय, नेहा अंथोनी-तृतीय और पूजा कुमारी को स्पेशल पुरस्कार से नवाजा गया.
इस अवसर पर डॉ विशेश्वर यादव, जया शर्मा, दीपिका कुजूर, डॉ. श्वेता बागडे, डॉ. पूनम ठाकुर, डॉ. अपराजिता, प्रीति सिंह, मोईत्रि, डॉ. मीनू वर्मा आदि उपस्थित थे.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।