उदित वाणी कांड्रा: सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर रफ्तार का कहर जारी है जहां कांड्रा थाना अंतर्गत बालीडीह गांव में तेज गति से सरायकेला से कांड्रा की ओर जा रही आ रही सीमेंट लगी ट्रक अनियंत्रित होकर होटल सैलून को तोड़ते हुए बिजली की पोल में जा टकराई जिससे घर में सोए मकान मालिक के पुत्र पत्नी और 1साल के बच्चे बाल बाल बच गए जहां मकान मालिक के पुत्र को हल्की चोटें आई है घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
मकान मालिक सुमित्रा प्रमाणिक देवी ने बताया कि सुबह के 3 बजे अचानक से जोर का आवाज हुआ उठकर देखने पर दिखा कि सीमेंट लदी एक ट्रक उनके दुकान और घरों को तोड़ते हुए बिजली की पोल और सूखे पेड़ से जा टकराई है जिससे उनका बना हुआ मकान दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दुकान और मकान क्षतिग्रस्त हो जाने पर अब उन लोगों के बीच भुखमरी उत्पन्न हो जाएगी रोजगार का एकमात्र साधन उन लोगों से छिन गया उन्होंने बताया कि उनका एकमात्र पुत्र जो विकलांग है होटल चलाकर अपना भरण पोषण कर रहा था। बता दूं कि सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है जिससे कई लोगों ने अपनी जान तक गंवा चुकी है। लगातार घटना होने के बाद भी प्रशासन रफ्तार पर अंकुश लगाने में नाकाम है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।