उदित वाणी, जमशेदपुर : गैर टाटा कर्मचारियों के साथ ही इम्प्लाई वार्ड के आश्रितों के लिए निकली ट्रेड अप्रेंटिंस की बहाली के आवेदन की समय सीमा 12 दिसंबर को खत्म हो गई. इसका एडमिट कार्ड 28 दिसंबर को जारी किया जाएगा. इसकी परीक्षा अगले साल 2-3 जनवरी को होगी. टाटा स्टील ने झारखंड और ओडिशा के वासियों के लिए यह बहाली निकाली है. इस बार नन इम्प्लाई के बच्चों के लिए भी आवेदन मंगाया गया है. इसकी योग्यता मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा है, लेकिन सभी विषयों में न्यूनतम 70 फीसदी (एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 60 फीसदी) अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी होगा. मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा में अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषयों का होना जरूरी है. आवेदक का जन्म एक जुलाई 2003 और एक जनवरी 2007 के बीच होना चाहिए. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों का जन्म एक जुलाई 2002 और एक जनवरी 2007 के बीच होना चाहिए.
ट्रेड अप्रेंटिंसशिप प्रदान किया जाएगा
चयन होने पर उम्मीदवारों को एसएनटीआई टाटा स्टील लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिसशिप प्रदान किया जाएगा. उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल में पंजीकृत किया जाएगा और प्रशिक्षु अधिनियम में निर्दिष्ट प्रशिक्षण अवधि के दौरान स्टाइपेंड मिलेगा, बशर्ते प्रदर्शन और आचरण संतोषजनक पाया जाए. ट्रेडों का आवंटन साक्षात्कार में उम्मीदवार की योग्यता के आधार पर होगा. प्रशिक्षण की अवधि उपस्थिति और व्यक्तिगत मॉड्यूल पास अंकों (प्रशिक्षण संदर्भ मैनुअल द्वारा शासित) के आधार पर 2 वर्ष की होगी.
ट्रेनिंग अधिनियम के तहत होगी
ट्रेड अप्रेंटिस ट्रेनिंग, अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत होगी. प्रशिक्षण के सफल समापन पर और अखिल भारतीय ट्रेड टेस्ट (एआईटीटी) को सफलतापूर्वक पूरा करने पर राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र से सम्मानित होने पर प्रशिक्षित जनशक्ति की आवश्यकता के मामले में उम्मीदवार को किसी भी सहायक के रोल पर नियुक्त किया जा सकता है.
टोल नंबर: 022-61306241 ईमेल आईडी: snti.recruit@tatasteel.com
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।