उदितवाणी, रांची: राज्य में लगभग लंबे अंतराल बाद लगभग छह 6 वर्षों बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन कर दिया गया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जंबोजेट पीएसी की सूची जारी कर दी है.
नई कमेटी में प्रदेश कांग्रेस प्रायः सभी वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि संगठन में एक पद एक व्यक्ति के सिद्धांत का पालन किया जाना है. इसलिए कुछ वरिष्ठ नेता को नई कमेटी में शामिल नहीं किया गया है.
उन्हें बोर्ड-निगम व सरकार की अन्य समितियों में शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है. गौरतलब है कि राज्य में इससे पहले वर्ष 2016 में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के कार्यकाल में पीएसी का गठन किया गया था. लेकिन बाद प्रदेश अध्यक्ष डा अजय कुमार करीब डेढ़ साल व डा रामेश्वर उरांव लगभग ढ़ाई वर्ष तक अध्यक्ष थे.
परन्तु इनके कार्यकाल में पीएसी का गठन नहीं हो पाया था. बिना कमिटी गठित किये उन्हें पद से हटना पड़ा था. वहीं राजेश ठाकुर भी एक साल से अधिक समय से पार्टी के अध्यक्ष पद पर हैं और अब जाकर पीएसी को आलाकमान से मंजूरी मिली है.
जंबो जेट कमेटी में बनाये गये 11 उपाध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में गठित नई कमेटी में 11 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. जिसमें डी एन चांपिया, के एन झा, कालीचरण मुंडा, प्रदीप तुलस्यान, अजय दूबे, सुल्तान अहमद, भीम कुमार, बृजेंद्र सिंह, अनवर अंसारी, मणिशंकर व अनादि ब्रह्म शामिल हैं.
35 महासचिव व 82 सचिव
नई कमेटी में 35 महासचिव व 82 सचिव बनाये गये हैं। महासचिवों की सूची में सबसे पहला नाम आलोक कुमार दूबे का है. इनके साथ ही मानस सिन्हा, रबींद्र कुमार वर्मा, मदन मोहन शर्मा, अमूल्य नीरज खलखो, सत्यनारायण सिंह, तनवीर आलम, राकेश सिन्हा, जवाहर महथा, अजयनाथ शाहदेव, संजीव श्रीवास्तव, श्वेता सिंह, विजय खान, राजेश गुप्ता छोटू, विजय सिन्हा दीपु, आशिक अंसारी, चंद्रशेखर शुक्ला, उदय लक्ष्मी, डा मंजू कुमारी, परविंदर सिंह, अजय सिंह, बलजीत सिंह बेदी, राजेश रंजन, पुष्पा कुल्लू, डा सुशील मरांडी, सुरेंद्र सिंह, रंजन बोईपाई, विनोद कुशवाहा, विजय चौबे, संजय पांडेय, सुरेश बैठा, मदन महतो व विजय सिंह के नाम शामिल हैं.
कार्यकारिणी में 33 सदस्य
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कमेटी में पार्टी के सभी बड़े नेताओं को स्थान दिया गया हे. जिनमें मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उरांव, मधु कोड़ा, सुखदेव भगत, प्रदीप बलमुचू, डा अजय कुमार, तिलकधारी सिंह, सुबोधकांत सहाय, फुरकान अंसारी, चंद्रशेखर दूबे, केएन त्रिपाठी, धीरज प्रसाद साहू, मंत्री बन्ना गुप्ता व बादल पत्रलेख, दीपिका पांडेय सिंह, प्रणव झा, प्रो गौरव बल्लभ, रामाश्रय प्रसाद, मन्नान मल्लिक, रोशन लाल भाटिया, अवध बिहारी सिंह, जेपी गुप्ता, हरि राम, जवाहर लाल सिन्हा, दीनानाथ तिवारी, राणासंग्राम सिंह, लाल प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव, अशोक श्रीवास्तव, मुजफ्फर हुसैन, गुलाम रब्बानी, रेणुकांत पांडेय, बलराम पांडेय व अंकुल चंद्र मिश्रा शामिल हैं.
इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में ब्रजमोहन गुप्ता, ललन चौबे, संगीता जायसवाल, अशोक यादव, बद्री राम, रामगोपाल भुवाना, सुरेन राम, सच्चिदानंद चौधरी, एलबी सिंह, निरंजन शर्मा, अशोक सिंहए जगधात्री झाए एनएन सिंहए अंबर राय चौधरी, कमल शहजादा, निर्मला ओझा, मो नसीरूद्दीन, हेमंत महतो, उपेंद्र सिंह, संजय महतो, बेंजामीन लकड़ा, दीनबंधु बोईपाई, लक्ष्मण हांसदा, आनंद सिंकू, अमरजीत मिश्रा, सीता राणा, दीपिका बेसरा, अंजुलता देवी, बेबी सिन्हा, इकबाल अंसारी, प्रीति दीवान, रजिउद्दीन खान, तापस चटर्जी व सभी अग्रणी संगठनों, विभागों एवं सेल के प्रदेश अध्यक्ष को शामिल किया गया है.
कई सक्रिय नेताओं को नई कमेटी में नहीं मिली जगह
इधर प्रदेश कांग्रेस की नवगठित कमेटी में पार्टी के कई सक्रिय प्रमुख नेताओं को जगह नहीं दी गई है. इनमें पूर्व मेयर रमा खलखो, लाल किशोरनाथ शाहदेव, शमशेर आलम, राजीव रंजन प्रसाद, केशव महतो कमलेश, ज्योति सिंह मथारू व अशोक चौधरी समेत अन्य कई प्रमुख नाम शामिल है.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।