उदितवाणी, जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा में ब्याही गयी सरला माझी को उसके पति कन्हाई सिंह ने शादी के सात साल बाद दूसरी शादी कर घर से निकाल दिया. मामला पंचायत तक पहुंचने के बाद भी जब नहीं सुलझा सका, तब अंततः मामला साकची महिला थाने तक पहुंचा. अब पति न तो साथ में रख रहा है कि और न ही उसे खर्चा ही दे रहा है.
मामला थाने तक पहुंचने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. सरला माझी ने बताया कि परसुडीह के रहने वाले सुनिल मुर्मू से उसकी पहली शादी 2008 में हुई थी. शादी के एक साल के बाद ही सुनिल मुर्मू कहां चला गया उसका कुछ पता नहीं चल सका. सुनिल से एक बेटा है जो फिलहाल मायका में ही रह रहा है. वर्ष 2015 में उसकी जान-पहचान गदड़ा के रहने वाले कन्हाई सिंह से हुई.
इसके बाद कन्हाई से उसने एक मंदिर में जाकर शादी कर ली. पति ने जब दूसरी शादी कर ली तब सरला को फिर से घर से निकाल दिया गया. इसके बाद मामला पंचायत तक पहुंचा. पंचायत बैठने के बाद सरला को हर हाल में घर में रखने का फरमान सुनाया गया. पति राजी हो गया, लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से घर से निकाल दिया गया. खर्चा देने से भी आना-कानी कर रहा है.
सरला अब पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग महिला थाने से की है. कन्हाई रांची में काम करता था और उसे गदड़ा में रखे हुये था. यहां पर सास और ससुर ने मारपीट कर उसे 2017 में घर से निकाल दिया था. कन्हाई को जब पता चला कि सरला गर्भवती है तो उसे लेकर अपने साथ रांची में रहने लगा. रांची में ही उसने बेटा को जन्म दिया. सास-ससुर को बेटा होने की जानकारी मिलने पर वे भी प्रसन्न हो गये और बहू को अपना लिया था. सास भी आकर रांची में रहने लगी और सरला भी परसुडीह में जाकर रहती थी.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।