जमशेदपुर : कोवाली थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई प्रधान माहली की हत्या के मामले में एडीजे 2 आभाष वर्मा की अदालत ने शुक्रवार को आरोपी दुबई माहली को दोषी करार दिया है. कोर्ट इस मामले में सजा के बिंदु पर 16 दिसंबर को सुनवायी करेगी. मामले में कुल 13 लोगों की गवाही हुई है. घटना 4 जून 2015 की है. घटना के दिन प्रधान माहली सुबह के 6 बजे अपने खेत टपगढ़िया में हल जोतने के लिये गये हुये थे. सुबह 11 बजे बैल वापस घर पहुंच चुका था, लेकिन प्रधान माहली नहीं पहुंचे थे. इसके बाद परिवार के लोग उन्हें खोजते हुये खेती की तरफ गये तब देखा कि दूसरे के खेत में उनका शव पड़ा हुआ है. गला व शरीर के अन्य हिस्से पर कटा का निशान देखा गया. इसके बाद घटना की जानकारी कोवाली थाने पर जाकर दी गयी थी. आरोपी दुबई माहली की बात करें तो वह प्रधान माहली का पड़ोसी ही है. जमीन को लेकर उसके साथ पिछले 5-6 सालों से विवाद चल रहा था. विवाद बढ़ जाने के कारण ही घटना के एक साल पहले ही गांव में पंचायत बैठी थी. पंचायती के बाद भी वह प्रधान माहली को बार-बार जान से मार देने की धमकी देता था. घटना के बाद प्रधान माहली की बेटी मैसा माहली के बयान पर धारदार हथियार से हत्या करने का मामला दुबई माहली के खिलाफ कोवाली थाने में दर्ज कराया गया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।