the_ad id="18180"]
उदितवाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। 18 दिसंबर को आठ साल के बाद तीसरी पीएचडी प्रवेशपरीक्षा होने जा रही है। इस परीक्षा में 2003 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए कोल्हीन विवि की ओर से दो परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं।
पहले यह परीक्षा 27 नवंबर को आयोजित की जानी थी, लेकिन ऑनलाइन आवेदन की तिथि को 30 नवंबर तक बढ़ाए जाने के कारण परीक्षा तिथि को उस समय स्थगित कर दिया गया था। इधर परीक्षा का पैटर्न भी जारी कर दिया गया है। कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पीके पाणी के मुताबिक इस बार यह प्रवेश परीक्षा चाईबासा में टाटा कॉलेज के मल्टीपरपस एग्जामिनेशन हॉल में आयोजित की जाएगी, वहीं जमशेदपुर व आसपास के विद्यार्थियों के लिए यह प्रवेश परीक्षा को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित मल्टी परपस एग्जामिनेशन हॉल में आयोजित की जाएगी। पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट देखने का निर्देश दिया गया है।
केयू में आठ साल बाद तीसरी बार पीएचडी प्रवेश परीक्षा ली जा रही है। यूजीसी के नियमानुसार 40 प्रतिशत सीट पर प्रवेश परीक्षा के तहत विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा। बाकी 60 प्रतिशत सीट पर नेट व जीआरएफ क्वालीफाइड युवाओं को ही अवसर दिया जाएगा। बतातें चलें कि इस बार विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी में 19 विषयों में दाखिला लिया जा रहा है। इस बार प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है। इसमें गलत उत्तर देने पर एक प्रश्न पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। ऑफलाइन मोड में होने वाली यह प्रवेश परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। इसमें एमसीक्यू पैटर्न के प्रश्न पूछे जाएंगे।
दो भाग में बांटी गई परीक्षा
विश्वविद्यालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक इस बार पीएचडी प्रवेश परीक्षा दो भाग में विभक्त होगा, हालांकि दोनों भाग की परीक्षा एक ही सिटिंग में ली जाएगी। भाग ए में 20 प्रश्न होंगे तो भाग बी में 80 प्रश्न। कुल 100 प्रश्नों की परीक्षा होगी और हर प्रश्न के सही उत्तर पर एक अंक प्राप्त होगा। यानी परीक्षा 100 अंकों की होगी।
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है। इसमें गलत उत्तर देने पर एक प्रश्न पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। ऑफलाइन मोड में होने वाली यह प्रवेश परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। इसमें एमसीक्यू पैटर्न के प्रश्न पूछे जाएंगे। विज्ञान विषय में पीएचडी करने के इच्छुक विद्यार्थियों को परीक्षा अंग्रेजी में ही देनी होगी, जबकि बाकी के विषयों के लिए अंग्रेजी व हिन्दी दोनों भाषा में परीक्षा देने का विकल्प उपलब्ध होगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<