उदितवाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील ने अपने मेन्टेनेंस विभाग की शिफ्ट टाइमिंग में बदलाव किया है. शेयर्ड सर्विसेस की ओर से जारी सर्कुलर में नयी शिफ्ट टाइमिंग के बारे में जानकारी दी गई है. आयरन मेकिंग ब्लास्ट फर्नेस के जेनरल शिफ्ट के कर्मचारियों का इन टाइम सुबह 8 बजे और आउट टाइम शाम 5 बजे होगा. फिलहाल इन टाइम सुबह 7.30 बजे और आउट टाइम 4.30 है.
आयरन मेकिंग (कोक प्लांट, सिंटर प्लांट और पिलेट प्लांट) के कर्मचारियों की टाइमिंग को एक घंटा आगे बढ़ा दिया गया है. जेनरल शिफ्ट के कर्मचारियों का इन टाइम सुबह 8.30 बजे और आउट टाइम शाम 5.30 बजे होगा. इसी तरह फिल्ड मेन्टेनेंस मेकेनिकल (आयरन मेकिंग) विभाग की नई टाइमिंग भी सुबह 8.30 बजे और शाम 5.30 बजे होगी. नई टाइमिंग 15 दिसंबर से प्रभावी होगी.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।