उदित वाणी जमशेदपुर : कोवाली थाना अंतर्गत पुटलुपुंग गांव निवासी लब मंडल उर्फ चुन्नु मंडल हत्याकांड के आरोपी मृतक के भाई की पत्नी मिताली मंडल एवं कृष्णा मंडल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए एडीजे चार राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने बुधवार को खारिज कर दी. पुलिस ने बाद में मामले का उद्भेदन करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जिसमें मृतक के छोटे भाई की पत्नी मिताली मंडल, कृष्णा मंडल, वृंदावन दत्ता, राज रेड्डी, सोनु कारवा उर्फ विशाल एवं वृंदावन महाकुड़ हैं.
संलिप्तता स्वीकार करते हुए लब की हत्या का खुलासा किया था
मिताली मंडल ने पुलिस को बताया था कि उनकी शादी वर्ष 2005 में मृतक के भाई कुश मंडल के साथ हुई थी। शादी के बाद वह अपना पढ़ाई जारी रखते हुए छोटानागपुर कॉलेज में पढ़ने लगी. कॉलेज में उसके साथ चचेरी ननद मनोसी मंडल एवं संतोषी सरदार भी पढ़ने जाती थी. उनके पति तीनों को कॉलेज छोड़ने और लाने सुमो गाड़ी से करता था. इस दौरान पति का संतोषी से काफी नजदीकी होने लगा. इसका विरोध करने पति ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करते थे. दिनों दिन पति से उनकी दुरियां बढ़ने लगी. इस बीच वर्ष 2014 में उन पर आरोप लगाया गया कि मझले जेठ लब मंडल के साथ प्रेम संबंध हैं. इस बात को लेकर गांव में बैठक बुलाई गई पर कोई नतीजा नहीं निकला. एक ही घर में पति के साथ अलग कर दिया गया, खाना पीना भी अलग- अलग होता था. वर्ष 2020 में हाता में जेएसएलपीएस में डाटा इंट्री का काम करने लगी. उसी दौरान अपनी बस राज के कंडक्टर कृष्णा मंडल जो गवालडुंगरी मयूरभंज उड़ीसा से जान पहचान हो गया. कृष्णा का मोबाइल नम्बर लेकर उसके साथ बात-चीत करने लगी.
अपना दुखड़ा बताई कि मझले जेठ लब के चलते उनकी वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया हैं. इस लिए उसे रास्ते से हटाने का प्लानिंग करने लगी. कृष्णा ने बोला कि उसे मारने के लिए आदमी तैयार कर लिया हैं. 80 हजार रूपए लगेगा. इस पर वह तैयार हो गई. वृंदावन मंडल को गिरी भारती स्कूल के पास लब मंडल की पहचान करना दी और उसे अग्रिम 30 हजार रुपए देकर बोली की काम हो जाने पर बाकी रकम देगा. 21 जुलाई को कृष्णा ने बताया कि काम हो गया है सारा साक्ष्य भी मिटा दिए है. कृष्णा ने बताया कि वृंदावन दत्ता, रहीम खान, सोनु करवा और राज रेड्डी ने मिलकर काम कर दिया है. इस पर वह वृंदावन दत्ता को हाता चौक के पास 20 हजार रुपए दे दिया. बाकी 30 हजार रुपए अपनी बहन दिपाली मंडल से मांगा कि कृष्णा ‘और वृंदावन आयेगा उन्हें रुपए दे देना है ताकि समय से पहले बेटे का फिस जमा हो सके. दिपाली ने बाकी का 30 हजार रूपए दोनों को हाता में बुलाकर दे दिया था. पुलिस ने आरोपियों के निशान देही पर लब मंडल की नरकंकाल स्कूल के पास से बरामद किया था.
21 जुलाई 2022 की सुबह से गायब था लब मंडल
घटना के दिन सुबह 6.30 बजे लब मंडल उर्फ चुन्नी अपने बेटे को मोटरसाईकिल संख्या जेएच 05 बीएस- 1489 से विद्या भारती स्कूल हाता छोड़ने के लिए निकले थे, उसके बाद से वह गायब हो गया. पुलिस टीम और परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की पर कही पता नहीं चला था. लब की मोटरसाईकिल तेंतला गांव के पास झाड़ी में संदिग्ध अवस्था में पाया गया था. इस संबंध में लब मंडल की पत्नी सरिता मंडल के बयान पर कोवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।