उदितवाणी, जमशेदपुर: रेलवे की ओर से चक्रधरपुर रेल मंडल के कुल पांच स्टेशनों के पूछताछ केंद्र को निजी हाथों में देने की तैयारी चल रही है. इसमें टाटानगर रेलवे स्टेशन के अलावा चक्रधरपुर, राजगांगपुर, राउरकेला और झारसुगड़ा रेलवे स्टेशन का पूछताछ केंद्र शामिल है. इसके लिये विभागीय स्तर पर टेंडर भी निकाला गया है. ऑन लाइन टेंडर भरने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है. 1.13 करोड़ 54 हजार रुपये की लागत से निकला टेंडर अगले दो सालों के लिये मान्य रहेगा. टेंडर फार्म भरने का समय 16 दिसंबर को दिन के 3.30 बजे तक ही दिया गया है.
चक्रधरपुर रेल मंडल के पांच स्टेशनों के पूछताछ केंद्र को निजी हाथों में देने के साथ-साथ इसका नाम भी बदलकर सहयोग कर दिया जायेगा. इसके लिये ठीक सामने बोर्ड भी लगा रहेगा. रेल मंडल में सेंट्रल पूछताछ ऑफिस भी खोला जायेगा. पहले यह सुविधा रेलवे के पास थी.
कोचमैन और ट्रेन टीटीई से ही पूछताछ का काम टाटानगर रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में लिया जाता है. पूछताछ केंद्र निजी हाथों में जाते ही कोचमैन और ट्रेन टीटीई का अभाव कम होगा. ट्रेन टीटीई से पूछताछ का काम कई दशकों से रेलवे की ओर से लिया जाता है. रेल अधिकारियों का दावा है कि पूछताछ केंद्र निजी हाथों में जाने के बाद रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.
पूछताछ केंद्र निजी हाथों में जाने के बाद रेलवे की ओर से वैसे लोगों को ट्रेनिंग देकर पारंगत किया जायेगा. इसके बाद ही उन्हें ड्यूटी करने का मौका मिलेगा. सहयोग में टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कुल 6 कर्मचारी, राउरकेला में 6, झारसुगड़ा में 6, चक्रधरपुर स्टेशन पर 3 और राजगांगपुर स्टेशन पर कुल 3 कर्मचारियों को नजी तौर पर रखा जायेगा.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।