उदितवाणी, जमशेदपुर: झारखंड एकेडेमि काउंसिल कक्षा 10वीं की मॉडल प्रश्न पत्र जारी करेगा. संशोधित सिलेबस के आधार पर सत्र 2022–2023 के मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया गया है.
जैक की ओर से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा स्कूली एवं साक्षरता विभाग द्वारा तैयार नवीनतम संशोधित सिलेबस के आधार पर आयोजित होगा. झारखण्ड अधिविद्य परिषद् द्वारा जारी किया जाने वाला मॉडल प्रश्न पत्र वार्षिक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण है.
गौरतलब हो कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में कराई जानी हैं. एक महीने के भीतर बदले हुए पैटर्न के आधार पर मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया जाएगा.
इसके पूर्व टर्म में परीक्षा होनी थी, जिसके आधार पर मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया गया था, लेकिन अब नए पैटर्न के आधार पर मॉडल प्रश्न पत्र तैयार होंगे. शिक्षकों को पूरे सिलेबस के आधार पर बदले हुए पैटर्न पर मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करने को कहा गया है. परीक्षा एक ही बार होगी.
इधर, सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में भी दिसंबर के पहले सप्ताह से दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों का प्री बोर्ड शुरु हो जाएगी. फरवरी माह में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा होगी.
स्कूलों में अभी सिलेबस पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को मॉडल पेपर से रिवीजन करवाए जा रहे हैं. इसके बाद प्री बोर्ड लिए जाएंगे. इस बार पूरे सिलेबस से विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी. 2021-22 शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों का 2 सेमेस्टर में परीक्षाएं ली गई थी. इसमें दोनों सेमेस्टर में 50-50% से सिलेबस से प्रश्नपत्र पूछे गए थे.
लेकिन इस बार विद्यार्थियों को पूरे सिलेबस से एक ही बार परीक्षा देने होंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई अपने पुराने पैटर्न पर लौट आया है. इसके अनुसार अब साल में एक बार ही 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा होगी.
कोविड के कारण बीते 2 सालों से 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2 टर्मों में आयोजित की जाती रही है. सीबीएसई ने इसे बदलकर साल में एक बार परीक्षा कराने का प्रावधान कर दिया है. इसी के आधार पर विद्यार्थियों को प्री बोर्ड की तैयारी स्कूलों में की जा रही है. इस बार एमसीक्यू के साथ ही लघु व दीर्घ उत्तरीय सवाल भी पूछे जाएंगे.
दो बार ली जाएगी परीक्षा
आईसीएसई स्कूलों में 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों की परीक्षा दो बार ली जाएगी. दिसंबर में प्री बोर्ड के बाद जनवरी में भी परीक्षा के पहले विद्यार्थियों को एक बार प्री बोर्ड फिर से देना होगा.
इस संबंध में आईसीएसई स्कूल की परीक्षा कोऑर्डिनेटर स्वर्णा मिश्रा ने बताया कि प्री बोर्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरु होगी. इसमें बेहतर स्कोर करने वाले छात्रों को छोड़कर अन्य विद्यार्थियों के लिए जनवरी में एक बार फिर से प्री बोर्ड लिया जाएगा.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।