उदितवाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील फाउंडेशन ने मांडू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बुनियादी संरचना के विकास के लिए मंगलवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया.
डॉ. प्रभात कुमार, सिविल सर्जन, रामगढ़ (जिला प्रशासन, झारखंड सरकार की ओर से) और डॉ. अनुज भटनागर, हेड, पब्लिक हेल्थ सीएसआर, टाटा स्टील फाउंडेशन के बीच जिला कलेक्ट्रेट, रामगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मांडू के लिए बुनियादी संरचना के विकास की दिशा में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.
इस अवसर पर माधवी मिश्रा, डीसी, रामगढ़, अनुराग दीक्षित, जेनरल मैनेजर, वेस्ट बोकारो, टाटा स्टील लिमिटेड, राजेश कुमार, चीफ, कैपेसिटी एनहैंसमेंट प्रोजेक्ट, वेस्ट बोकारो, टाटा स्टील, एस एन नंदी, हेड, इंफ्रा टाटा स्टील फाउंडेशन और केशव कुमार रंजन, यूनिट हेड, टीएसएफ, वेस्ट बोकारो उपस्थित थे.
अस्पताल भवन का होगा जीर्णोद्धार
समझौते के अनुसार टाटा स्टील फाउंडेशन, अस्पताल भवन के जीर्णोद्धार, ओपीडी वेटिंग एरिया का निर्माण, लेबर रूम, ओटी रूम और एमटीसी रूम के लिए सौर आधारित बिजली और आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराकर सीएचसी की बुनियादी संरचनाओं में सुधार की जिम्मेदारी लेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू, एक 40 बिस्तरों वाला अस्पताल है.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।