उदितवाणी, जमशेदपुर: मानगो में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने अचानक वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. यह एंटी क्राइम चेकिंग मानगो थाना के बाहर, उलीडीह थाना के बाहर और चेपापुल पर लगाई गई. इस दौरान पुलिस ने सिर्फ कार की चेकिंग की. पुलिस ने वहां से गुजरने वाली सभी कारों के डैश बोर्ड की जांच की ओर सभी कारों की डिक्की की भी तलाशी ली.
चेकिंग में काफी लंबा जाम लग गया था. एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने चेपापुल से तीन संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मानगो से होकर कुछ अपराधी शहर से बाहर जाने का प्रयास कर रहे है. सूचना पाकर पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग चलाया. चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।