- मानगो के चटाई कॉलोनी में भी की फायरिंग
उदितवाणी, जमशेदपुर: एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने अमरनाथ सिंह समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीती रात भी अपराधियों ने मानगो थाना क्षेत्र के चटाई कॉलोनी निवासी सुरेंद्र प्रसाद के घर के बाहर फायरिंग की थी. इस मामले में सुरेंद्र प्रसाद के बयान पर तीन नामजद और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
सुरेंद्र ने बताया कि वे घर के खड़े थे तभी किशोर और उसका भाई छोटू घर के पास से गुजरे. दोनो नशे की हालत में गाली गलौज करते हुए जा रहे थे. विरोध करने पर दोनो मारपीट करने लगे. दोनो वहां से चले गए. थोड़ी देर बाद 10 से 15 की संख्या में युवक आए और फायरिंग करने लगे. इसी मामले में पुलिस ने किशोर को हिरासत में लिया.
पूछताछ में किशोर ने अमरनाथ का नाम लिया जिसके बाद पुलिस ने अमरनाथ समेत अन्य साथियों को गिरफ्तार किया. पुलिस को जानकारी मिली कि एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा में अमरनाथ के गुर्गे पूर्व भाजपा नेता राजेश सिंह की हत्या करने के लिए गए थे. वे लोग रेकी कर रहे थे इसी बीच अरुण ने उनके पास आकर पूछताछ शुरू कर दी जिसके बाद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
इस घटना में सुंदरनगर का अपराधी विधाता तंतुबाई को गोली लगी. गोली लगने के बाद वह ऑटो से ही टीएमएच पहुंचा. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने घटनास्थल परसुडीह का घाघीडीह बताया. हालांकि, बाद में उसने पुलिस के समक्ष सारी बाते बता दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।