उदित वाणी जमशेदपुर: पोटका प्रखण्ड में 9-10 वीं कक्षा की मासिक मूल्यांकन परीक्षा के विभिन्न केंद्रों का उपायुक्त विजया जाधव व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल द्वारा निरीक्षण किया गया । परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत 9वीं एवं 10वीं कक्षा के बच्चों के लिए शुरू की गई तीन दिनों की मासिक मूल्यांकन परीक्षा का आज दूसरा दिन है। 149 केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की गई है। छात्रों के मन से परीक्षा का भय दूर हो तथा बोर्ड परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें, इसके मद्देनजर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति तथा दोनो एसडीओ की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जा रहा है।
उधर, सभी बीडीओ/ सीओ एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा भी दो पालियों में आयोजित परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन सुनिश्चित करने को लेकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।