उदितवाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ने की प्रबल संभावना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ईडी हेमंत सोरेन से फिर पूछताछ करने के लिए समन भेजने की तैयारी में जुटा है और ईडी द्वारा जल्द समन किया जा सकता हैं.
बताया गया है कि अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री सोरेन से ईडी द्वारा 7 दिसंबर को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी द्वारा गत 17 नवंबर को साढ़े नौ घंटे तक लंबी पूछताछ की गई थी. जिसमें मुख्यमंत्री सोरेन से अवैध खनन से जुड़े ईडी ने कई सवाल किया था और मुख्यमंत्री द्वारा कई सवालों का जबाब स्पष्ट तौर पर नहीं दिया गया था.
इसके बाद ईडी द्वारा मुख्यमंत्री से कई तरह के कागजात जमा करने को कहा गया था. पिछली सुनवाई के दौरान ईडी के संयुक्त निदेशक कपिल राज भी सोरेन से पूछताछ में शामिल थे.
बताया गया है कि हेमंत से दूसरी बार पूछताछ के दौरान फिर ईडी के बड़े अधिकारी शामिल हो सकते हैं। एक बार फिर ईडी मुख्यमंत्री से लंबी पूछताछ की तैयारी में है. इधर बताया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी ईडी की पूछताछ को लेकर तैयारी में जुटे हैं. बताया गया है कि ईडी के संभावित सवालों को लेकर मुख्यमंत्री कानूनी सलाह भी ले रहे हैं.
सीएम से पूछताछ के पहले ईडी दो दिनों तक सीए सुमन कुमार से जेल में करेगा पूछताछ
इधर मुख्यमंत्री सोरेन से पूछताछ के पहले ईडी द्वारा निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार से बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार में पूछताछ की जायेगी.
ईडी द्वारा पीएमएलए कोर्ट से इसकी अनुमति मांगी गई थी. पीएमएलए कोर्ट के बिशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने शुक्रवार को सिंघल के सीए सुमन कुमार से जेल में पूछताछ के लिए ईडी को दो दिनों की मंजूरी दे दी है. ज्ञात हो कि ईडी की छापेमारी के दौरान सुमन कुमार सिंह के आवास व कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की नकद राशि बरामद किया गया था.
उसके बाद सीए सुमन कुमार व पूजा सिंघल को ईडी द्वारा गिरफतार कर लिया गया था और फिलवक्त दोनों बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा में हैं. ईडी को पहली बार पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सीए सुमन कुमार सिंह के कई पार्टनर्स हैं और सुमन कुमार के ठिकानों से बरामद 19.31 करोड़ रुपये किसी फर्म या टैक्स पेयर्स के नहीं है.
सीए सुमन कुमार ने माना था कि उन्हें उक्त राशि जिला खनन पदाधिकारियों से मिले थे.
28 को ईडी करेगा विशाल चौधरी से पूछताछ
ईडी द्वारा सुमन कुमार के अलावा सत्ता व सरकार के अधिकारियों के यहां रसूख रखनेवाले विशाल चौधरी से भी पूछताछ की जायेगी. ईडी द्वारा विशाल चौधरी को भी समन किया गया है.
लेकिन चौधरी थाईलैंड भागने के फिराक में था. लेकिन वह दिल्ली एयरपोर्ट में पकड़ा गया. इसके बाद ईडी द्वारा विशाल चौधरी को दोबारा समन किया गया है और 28 नवंबर को पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।