उदित वाणी जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी में एएसपी इंजीनियरिंग कंसल्टेंट एजेंसी चलाने वाले अखिलेश साहू से रविदास गैंग के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर परेशानी में पड़ जाने की भी चेतावनी दी गयी है. इस घटना के बाद अखिलेश साहू सीधे एमजीएम थाने में पहुंचे और घटना के संबंध में मामला दर्ज कराया. इस दौरान मोबाइल पर भेजे गये मैसेज को भी पुलिस को उपलब्ध करवा दिया है. मामला थाने तक पहुंचने के बाद पुलिस ने उस नंबर को ट्रैक पर लगाकर मामले की जांच कर रही है.
अखिलेश का कहना है कि उन्हें 20 नवंबर की रात के 1.30 बजे कॉल आया था. फोन उठाने पर दूसरे ओर से आवाज आयी कि बहुत कमा रहे हो, मैं रविदास गैंग से बोल रहा हूं. इसके बाद अखिलेश ने फोन काट दिया. थोड़ी देर बाद फिर उसी नंबर से कॉल आया था, लेकिन इस बार उन्होंने फोन नहीं उठाया, मोबाइल को उसी वक्त स्वीच ऑफ कर दिया.
सुबह जागने पर उसी नंबर से मैसेज आया था. मैसेज में कहा गया था कि 10 लाख रेडी रखो नहीं तो बहुत प्राब्लम फेस करेगा. इस घटना के बाद से अखिलेश की परेशानी बढ़ गयी है. उनका कहना है कि वे आशियाना मूनसिटी में रहते हैं. तीन साल पहले ही यह बिजनेश शुरू किया है. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है. वे काफी डरे-सहमे से हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।