उदित वाणी, जमशेदपुर : बुधवार को नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के कर्मचारी नियमित करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की. बन्ना गुप्ता ने एनएचएम कर्मियों को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही उ्रके नियमित करने को लेकर अग्रतर कारवाई करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए समिति गठित की जा रही है. एनएचएम कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की और अपनी बातें उनके सामने रखीं. इस वार्ता से एनएचएम कर्मी संतुष्ट नजर आए.
मुख्य सचिव को लिखा है पत्र
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन सदस्यीय कमेटी के निर्माण का निर्देश दिया गया है. यह कमेटी हाईकोर्ट के निर्देश, अन्य राज्यों की नियमावली के अध्ययन और राज्य की विभिन्न संस्थाओं को आधार बनाकर सरकार को रिपोर्ट देगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आज इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से मंत्री बन्ना गुप्ता बात करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।