उदित वाणी, रांची: नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को बड़ी राहत दी गई है. इस बार निकाय चुनाव में नामांकन शुल्क में वृध्दि नहीं की जायेगी. प्रत्याशियों को निकाय चुनाव में पिछले चुनाव के दोरान तय किये गये नामांकन शुल्क ही देना पड़ेगा.
जिसके तहत महापौर या अध्यक्ष के सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को नामांकन शुल्क पांच हजार रूपये देने होंगे. वहीं वार्ड सदस्यों के सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को एक हजार रूपये नामांकन शुल्क भरना पड़ेगा. जबकि अनारक्षित सीटों में नामांकन भरने वाले एसटी, एससी, ओबीसी व महिला प्रत्याशियों को दोनों केटेगरी में आधी राशि ही नामांकन शुल्क के रूप में देना होगा.
यही नहीं इन वर्ग के अभ्यर्थी अगर दो सेटों में नामांकन पत्र भरते हैं, तो उन्हें एक ही सेट के लिए शुल्क देना होगा. वहीं कोई भी प्रत्याशी एक से अधिक पदो के लिए भी नामांकन भर सकता है.
जबकि किसी भी वर्ग के प्रत्याशी दो से अधिक सेटों में नामांकन नहीं भर सकते हैं. नामांकन पत्र में प्रत्याशियों को दो मतदाताओं से एक को प्रस्तावक व एक को समर्थक के रूप में हस्ताक्षर कराना होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।