उदित वाणी, जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला के किरणदोल में आगामी 28 नवंबर से 30 नवंबर तक सेंट्रल जोन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है.
इस चैंपियनशिप के लिए झारखंड स्टेट बॉल बैडमिंटन की पुरुष एवं महिला टीम का चयन हो गया है. यह टीम 25 नवंबर को रवाना होगी.
खेल प्रवक्ता बिरेंदर कुमार मिश्रा ने बताया कि पुरुष वर्ग की टीम के लिए के रामाकृष्णा राव और अनिशा बिरुवा को महिला टीम का कप्तान बनाया गया है.
पुरुष टीम में कप्तान के रामाकृष्णके अलावा मनीष कुमार, बिरेंदर कुमार मिश्रा, प्रिंस कुमार ठाकुर, दिनेश कुमार, के राजशेखर, वी विश्वरूप राव, धननंजय मुखी, संदीप मैटी और मनिंदर नाथ दास शामिल हैं.
टीम के कोच भूपति गोबिंद राव और मैनेजर के शेषु राव हैं. इसी तरह महिला टीम में कप्तान अनिशा बिरूवा के अलावा दीपाली सिंह सरदार, सुगी मुर्मू, लक्ष्मी मुर्मू, रवीना सरदार, प्रतिमा मछुआ, बंदना मछुआ, वर्षा मुंडा और अंजली सिंह सरदार शामिल हैं. टीम के कोच वी शिवा राव और मैनेजर रीना सरदार हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।