उदित वाणी, रांची: झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम से दूरी बनाने व पिछले कई महीनों से तनातनी के बीच राज्यपाल रमेश बैस एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को दोनों एक मंच पर होंगे.
22 नवंबर को राज्य विधानसभा स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल बैस बतौर उध्दघाटनकर्ता शमिल होंगे. जबकि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि बनाये गये हैं. 22वें स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह को बिरसा मुण्डा उत्कृष्ट विधायक का सम्मान प्रदान करेंगे.
समारोह के दौरान विधानसभा के तीन उत्कृष्ट कर्मियों को भी सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा समारोह में देश की सीमा एवं नक्सली हिंसा में शहीद हुए राज्य के जवानों के आश्रितों को सम्मानित किया जायेगा तथा राज्य में बर्ष 2022 में झारखंड एकेडमिक कौंसिल की परीक्षा के 10वीं व 12वीं के टॉपर्स को भी सम्मानित किया जायेगा.
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा की त्रैमासिक पत्रिका उड़ान व स्पीकर रबींद्रनाथ महतो द्वारा लिखित पुस्तक संसदीय दायित्व के तीन साल का लोकार्पण भी किया जायेगा.
वहीं इस साल स्थापना दिवस के अवसर पर विधानसभा द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. दूसरे दिन 23 नवंबर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे. जिसमें स्थानीय कलाकारों पद्यश्री मुकुन्द नायक व पद्यश्री मधु मंसूरी लोकगीत की प्रस्तृुति देंगे. जबकि प्रख्यात कवि डा कुमार विश्वास एवं उनके सहयोगियों द्वारा काव्यपाठ किया जायेगा.
वहीं 23 नवंबर को पूर्वाहन साढ़े दस बजे विधानसभा द्वारा संघ-राज्य संबंधों पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन में देशभर के विधिक व संसदीय विशेषज्ञ वक्ता होंगे. जबकि 24 नवंबर को छात्र संसद-2022 आयोजित किया जायेगा.
जिसमें राज्यभर के विभिन्न विश्वविद्यालय से चयनित सभी जिलों से 24 छात्र-छात्रायें सड़क सुरक्षा और जागरूकता बिषय पर सदन का छाया सत्र चलायेंगे. पूर्वी सिंहभूम जिले से सुश्री सीमा हेम्ब्रम, पश्चिम सिंहभूम से हेमंत कालुंडिया व सरायकेला-खरसंवा से विवके कपूर छात्र संसद में हिस्सा लेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।