उदित वाणी, जमशेदपुर : जमशेदपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार 23 नवंबर को जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (JHRA) के सदस्यों को सम्बोधित करेंगे. कार्यक्रम शाम 5 बजे होटल जीवा, साकची में आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा श्री कुमार को सम्मानित किया जायेगा.
जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अधिकारियों ने बताया कि जमशेदपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार एसोसिएशन के सभी सदस्यों को सम्बोधित करेंगे और उनकी समस्याओं से अवगत होंगे. उन्होने ने कहा कि उनका एसोसिएशन जमशेदपुर पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर आगे बढ़ने की दिशा में काम कर रहा. वह पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देते आये हैं.
होटल संचालकों ने होटल में ठहरने वाले गेस्ट के तमाम एंट्री पुलिस को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की है. एसोसिएशन इसके लिए एक एप बनाने पर भी विचार कर रहा है. ऐसी तमाम बातों पर जल्द सुधार करने पर उनकी टीम काम कर रही है. उनका मुख्य उद्देश्य है कि इससे पुलिस होटल में रुकने वाले हर व्यक्ति की जानकारी ऑनलाइन देख सकेगी। अगर किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक व्यक्ति होटल में रुकता है. अपराध कर के भागता है तो पुलिस उस तक जल्दी पहुंच जाएगी. एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि वह पुलिस को पूरी तरह से सयोग करेंगे.
इस अवसर पर कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री के चेयरमैन तापस साहू भी उपस्थित रहेंगे। उन्हें पर्यटन क्षेत्र में उनके द्वारा किये प्रयासों के लिए सम्मानित किया जायेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।